ये टिप्स आपके डॉग और एपार्टमेंट के लिए परफेक्ट बैलेंस बनाने में मदद करेंगी

Zee News Desk
Sep 10, 2024

स्पेस को समझें

अपने एपार्टमेंट की स्पेस को देखें और सुनिश्चित करें कि आपके डॉग को चलने फिरने के लिए जगह मिले.

डॉग-फ्रेंडली फर्नीचर

फर्नीचर ऐसा चुनें जो डॉग के लिए सुरक्षित हो और आसानी से क्लीन हो सके.

रेगुलर एक्सरसाइज

डेली डॉग को बाहर ले जाएं ताकि वो एक्सरसाइज कर सके और एनर्जी बर्न कर सके.

सेफ स्पेस बनाएं

डॉग के लिए एक कोना या बेड फिक्स करें जहां वो अपना टाइम पीसफुली स्पेंड कर सके.

सफाई रखें

डॉग के हेयर और डर्ट को रेगुलर क्लीन करें. वैक्यूम और मॉप का यूज़ करें.

नॉइज कंट्रोल

अगर आपके एपार्टमेंट में नॉइज ज्यादा है, तो डॉग को रिलैक्स करने के लिए साउंडप्रूफिंग या व्हाइट नॉइज मशीन यूज करें.

ट्रेनिंग जरूरी है

डॉग को बेसिक कमांड्स और एपार्टमेंट रूल्स सिखाएं जैसे कि ‘सिट’, ‘स्टे’ और ‘नो बारकिंग’.

पड़ोसी को इंफॉर्म करें

अगर आपका डॉग लाउड है, तो अपने पड़ोसी को इंफॉर्म करें और उनकी अंडरस्टैंडिंग हासिल करें.

वैट विजिट्स रेगुलरली

डॉग के हेल्थ के लिए रेगुलर वैट विजिट्स जरूरी हैं, और वैक्सीन्स और चेक-अप्स टाइम पर करवाएं.

लव और अटेंशन

अपने डॉग को प्यार और अटेंशन देकर उसे हैप्पी और हेल्दी रखें.

VIEW ALL

Read Next Story