इन 7 शाकाहारी भोजन को खाकर भूल जाएंगे नॉनवेज का स्वाद

शाकाहारी भोजन

आपको कुछ ऐसे शाकाहारी भोजन के बारे में बताएंगे, जिसे खाकर आप नॉनवेज का स्वाद हमेशा के लिए ही भूल जाएंगे.

मोमो

मोमो नेपाल में बहुत सारी सब्जियों और पनीर से ये बनाया जाता है. अगर आप जाए, एक बार जरूर खाएं.

मक्खनी पनीर बिरयानी

मक्खनी पनीर बिरयानी इसका स्वाद चिकन से कई ज्यादा अच्छा होता है.

आलू टमाटर का झोल

आलू टमाटर का झोल इसको आसानी से भी आप घर पर बना सकते हैं. इसका स्वाद सबसे हटके होता है.

बटर पनीर मसाला

बटर पनीर मसाला लजीज वेजिटेरियन खाना है, जो घर किसको खूब पसंद होता है.

अरेपा

अरेपा जो की कोलंबिया में खाया जाता है. इसको डिश को पनीर और बीन्स से बनाते हैं.

मैंगो स्टिकी राइस

मैंगो स्टिकी राइस, जो की थाईलैंड में लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं.

सिंघाड़े की कढ़ी

सिंघाड़े की कढ़ी को एक बार आपको घर पर जरूर बनानी चाहिए. आपको खाकर मजा आ जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story