दाल के स्वाद को बरकरार रखने के लिए कभी न डालें ये चीजें

Ritika
Sep 06, 2024

दाल आपकी सेहत के लिए काफी जरूरी होती है. आपको रोजाना 1 कटोरी दाल को डाइट में शामिल करना चाहिए.

जब भी आप दाल बनाते हैं उसमें कुछ चीजों को नहीं मिलाना चाहिए, जिससे उसका टेस्ट खराब हो जाता है.

दाल में आपको गलती से भी थोड़ी सी भी चीनी को नहीं मिलाना चाहिए.

दाल को खट्टी चीजें खराब करती है. इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की उसमें न मिलाएं.

दाल में आपको भूलकर भी केचप को नहीं मिलाना चाहिए. इससे भी स्वाद खराब होता है.

दाल में न डालें सरसों का तेल इसको डालने से इसका स्वाद काफी ज्यादा बिगाड़ जाता है.

दाल में बेसन या आटा भी नहीं मिलाना चाहिए. इससे अपच और पेट की समस्याएं बढ़ जाती है.

जब भी दाल पक रही हो तो आपको भूलकर भी क्रीम को मिक्स नहीं करना चाहिए. ये स्वाद खराब करती है.

VIEW ALL

Read Next Story