इस साल कर लो ये 6 महीने वाले स्मार्ट कोर्स, स्किल के साथ मिलेगा बड़ा पेकैज
Zee News Desk
Jan 06, 2025
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग में इंटरनेट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग से उत्पाद, सेवा या ब्रांड का प्रचार प्रसार किया जाता है. इसमें ईमेल, सर्च इंजन, सोशल मीडिया और वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
अवधि 3 से 6 महीने
पढ़ाई; SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, गूगल एड्स
फीस; 20 हजार से 50 हजार रुपये तक
सैलरी; 2.5 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष
वेब डिजाइनिंग कोर्स
अवधि; 6 महीने
पढ़ाई; HTML, CSS, responsive design
फीस; 15 से 50 हजार रुपये
सैलरी; 2 लाख से 6 लाख प्रति वर्ष
ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स
अवधि 3 से 6 महीने
पढ़ाई; Adobe photoshope, Canva, corelDRAW
फीस; 10 से 40 हजार
सैलरी; 2 लाख से 5 लाख प्रति वर्ष
डेटा ऐनालिटिक्स कोर्स
इसमें डेटा से जुड़े कई विषयों को पढ़ाया जाता है, जैसे कि डेटा विश्लेषण, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, डेटा मॉडलिंग और डेटा हेरफेर
अवधि; 6 महीने
फीस; 30 हजार से 1 लाख
सैलरी; 3 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष
कंटेंट राइटिंग कोर्स
अवधि 3 से 6 महीने
पढ़ाई;कंटेंट राइटर SEO, एजुकेशन और करियर टाइम्स, IIDE (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन), V-स्किल, हेनरी हार्विन एजुकेशन
फीस; 10 से 25 हजार
सैलरी; 2 लाख से पांच लाख प्रति वर्ष
एडवांस एक्सेल और एमएस कोर्स
अवधि; 2 से 6 महीने
फीस; 5 से 20 हजार
सैलरी; दो लाख से ढाई लाख प्रति वर्ष
हेल्थकेयर मेडिकल लैब टेक्नीशियन एमएलटी कोर्स
अवधि; 6 महीने
फीस; 20 से 70 हजार
सैलरी; दो से चार लाख प्रति वर्ष
याद रखें किसी भी कोर्स का चयन अपनी रूचि को ध्यान में रखकर ही करें, फीस और सैलरी स्थान, संस्थान और आपकी स्किल्स के अनुसार अलग अलग हो सकती है.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.