हाथरस की इन चीजों की देश ही नहीं विदेशो में भी है डिमांड

Zee News Desk
Jul 03, 2024

हाथरस उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है, यहां के ऑयल मिल और कॉटन मिल प्रसिद्ध हैं.

उच्च गुणवत्ता का उत्पादन

हाथरस के ऑयल मिल और कॉटन मिल हाई क्वालिटी के तिलहन और कपास का उत्पादन करते हैं.

सप्लाई

ऑयल और कॉटन यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाता है.

विशेषज्ञता और परंपरा

यहां पर ऑयल मिल और कॉटन मिल की सालों से लंबी परंपरा रही है.

कृषि क्षेत्र से निकटता

हाथरस एक एग्रीकल्चर एरिया में स्थित है, जिससे कच्चे माल की उपलब्धता में सुविधा होती है

बाजार में प्रतिष्ठा

इन मिलों की हाई क्वालिटी के कारण बाजार में अच्छी प्रतिष्ठा है और इनके उत्पाद देशभर में पहचाने जाते हैं.

निर्यात

यहं के मिलों के उत्पाद न केवल देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी हैं, जिससे विदेशी मुद्रा ली जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story