मन में है टीचर्स के लिए सम्मान, तो मैसेज में भेजें कबीर के ये दोहे

Zee News Desk
Sep 05, 2024

टीचर्स डे

हर साल 5 सितम्बर को देश भर में टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए खूब सारे उपहार के साथ आभार प्रकट करते हैं.

सोशल मीडिया

अगर आपके टीचर आप से दूर हैं, तो आप सोशल मीडिया की मदद से आभार प्रकट कर सकते हैं.

दोहों

आप कबीर के इन दोहों को अपने फेवरेट टीचर को भेज सकते हैं.

गुरु की सीख

कहते को कही जान दे, गुरु की सीख तू लेया, साकट जन औश्वान को, फेरि जवाब न देय.

तीन लोकों भय नाहिं

गुरु को सिर राखिये, चलिये आज्ञा माहिं, कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं.

गुरु रूठे नहीं ठौर

कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और, हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर.

सात समुंदर की मसि करूँ

सब धरती कागज करूँ, लेखनी सब बनराय, सात समुंदर की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय.

VIEW ALL

Read Next Story