भारत में मौजूद ये है Pure Vegetarian City, मीट-मांस है पूरी तरह बैन!

Zee News Desk
Dec 12, 2024

भारत में रहने वाले लोग अपने पसंद के अनुसार शाकाहार और मांसाहार का भोजन करते हैं.

जहां कुछ लोग मीट-मांस का सेवन करते हैं वहीं कुछ लोग जीव-हत्या किये बिना एकदम शाकाहारी भोजन करते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बता रहें हैं, जहां मीट-मांस पूरी तरह बैन है. यहां लोग शाकाहार का ही सेवन करते हैं.

पालीताना

गुजरात के भावनगर में स्थित इस जगह पशु हत्या पूरी तरह से बैन है. यहां कोई भी मांस का सेवन नहीं करता है.

पालीताना में सैकड़ों मंदिर बना हुआ है. यह जगह जैन धर्म के लिए बेहद पवित्र और खास है.

इस जगह बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी रहते हैं. जैन भिक्षु इस शहर में जीव हत्या को बंद कराना चाहते थे.

साल 2014 में जैन अनुयायियों ने भूख हड़ताल किया और सरकार को इस शहर में पशु-हत्या बैन कर दिया.

इस तरह से गुजरात का पालीताना शहर विश्व का पहला Pure Vegetarian City बन गया.

VIEW ALL

Read Next Story