मां-बाप ध्यान दें! बच्चों के लिए ये प्रोडक्ट्स हैं बेहद खतरनाक

Zee News Desk
Sep 12, 2024

टॉक्सिक प्रोडक्ट्स से बच्चों को खतरा

एक रिसर्च के अनुसार, बच्चों पर लोशन, क्रीम, तेल जैसे प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं.

एंडोक्राइन सिस्टम पर असर

ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बच्चों के एंडोक्राइन सिस्टम को प्रभावित करते हैं, जिससे हार्मोनल असंतुलन हो सकता है.

फथलेट्स का बढ़ता स्तर

बच्चों पर लोशन, हेयर ऑयल, कंडीशनर के इस्तेमाल से उनके शरीर में फथलेट्स का लेवल बढ़ जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी की रिसर्च

नई रिसर्च में पाया गया कि बच्चों के सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स में फथलेट्स का स्तर बहुत ज्यादा होता है, जो चिंताजनक है.

नस्लीय और जातीय अंतर

रिसर्च में पाया गया कि अलग-अलग जातीय और नस्लीय बच्चों पर केमिकल का असर अलग होता है. ये केमिकल बच्चों के विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं.

फथलेट्स के उपयोग के कारण

फथलेट्स प्लास्टिक को लचीला बनाने के लिए उपयोग होते हैं और कई personal hygiene products में पाए जाते हैं.

बच्चों के विकास पर असर

Researchers का मानना है कि ये केमिकल बच्चों के प्राकृतिक हार्मोन से मेल खाते हैं और उनके विकास को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

रिसर्च के नतीजे

रिसर्च में 630 बच्चों का डेटा लिया गया, जिसमें उनके शरीर में फथलेट्स के हाई लेवल की पुष्टि हुई.

बच्चों के लिए सावधानी बरतें

बच्चों के लिए सावधानी बरतेंबच्चों पर लोशन, तेल, और अन्य केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें.

Disclaimer-

यहां मौजूद जानकारी केवल जागरुक करने के उद्देश्य से लिखी गई है. रिसर्च में हुए खुलासों की पुष्टि Zee News नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story