मच्छरों को बेहद पसंद होते हैं इस ब्लड ग्रुप के लोग, इनपर हमेशा मंडराता रहता है डेंगू मलेरिया का खतरा

Zee News Desk
Sep 11, 2024

मच्छर

मच्छर बेहद खतरनाक किट है. हर साल मच्छरों की वजह से लाखों लोग मरते हैं.

मादा मच्छर

इंसानों को काटना या उनका खून पीने का काम सिर्फ मादा मच्छर ही करती हैं.

वैसे मच्छरों के आतंक से सब परेशान रहते हैं. लेकिन, कुछ लोगों को मच्छर बहुत काटते हैं.

आइए जानते हैं किन लोगों को सबसे ज्यादा मच्छर काटते हैं.

ओ ब्लड

रिसर्च के अनुसार ओ ब्लड ग्रुप वालों के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

मच्छरों को ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों ज्यादा पसंद होते हैं.

मेटाबॉलिक रेट

दरअसल, ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है. इसलिए मच्छर इनकी ओर आकर्षित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story