भूलकर भी घर में नहीं लगाने चाहिए ये 6 पौधे, नेगटिविटी को करते हैं अट्रैक्ट

Zee News Desk
Jul 15, 2024

शास्त्र

हमारे धर्म शास्त्र में कुछ पौधों को घरों के लिए शुभ तो कुछ पेड़-पौधों को हानिकारक माना गया है.

पौधें

वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के हिसाब से कुछ ऐसे पौधें हैं, जो घर में कंगाली या दुर्भाग्य लाते हैं.

उखाड़ दें

अगर आपके घरों में भी ये पौधें हैं तो उन्हें तुरंत उखाड़ कर फेंक दें.

बबूल

वास्तु के हिसाब से बबूल के पौधे को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बबूल के पौधे से घरों में लड़ाई-झड़गा हो सकता है.

आईवीज फूल

दिखने में बेहद खूबसूरत आईवीज के पौधे नीचे की ओर बढ़ते हैं, जिससे घर की पॉजिटिव एनर्जी खत्म होती है.

पोस्ता या खसखस

खसखस के पौधे को जल्दी मुरझाने के वजह से नकारात्मक माना जाता है. इस वजह से इसे घर में नहीं रखने की सलाह दी जाती है.

कार्नेशन फ्लावर

इस पौधे के फूलों का इस्तेमाल घरों को सजाने के लिए किया जाता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह घर के सकारात्मक एनर्जी को खत्म कर के नकारात्मक एनर्जी छोड़ता है.

इमली

इमली का पौधा नकारात्मक या नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं. इसलिए इन्हें घर में या घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए.

यू पौधे

ये पौधे जानवरों से लेकर इंसानों तक सभी के लिए जहरीले माने जाते हैं. कुछ शास्त्रों में इसे मृत्यु से भी जोड़ा जाता है. इसलिए इन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है बल्कि इसे शास्त्रों और मान्यताओं के आधार पर लिखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story