इस 1 आदत से आज ही कर लें तौबा वरना वक्त से पहले आ जाएगा बुढ़ापा!
Saumya Tripathi
Nov 29, 2024
लोगों की अच्छी और बुरी आदत उनकी लाइफस्टाइल पर काफी असर डालता है.
विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों की कुछ बुरी आदतें उनके शरीर को उम्र से पहले बूढ़ा बना देती है.
जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही एक गंदी आदत है जो आपके शरीर को थका और बूढ़ा बना सकता है.
ज्यादातर लोग खाली बैठे-बैठे अपनी उंगलियां चटकाते रहते हैं, लेकिन यह बहुत गंदी आदत है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि रोजाना बार-बार उंगलियां चटकाने से जॉइंट्स के सॉफ्ट टिश्यू वीक हो जाते हैं.
और जॉइंट डिसलोकेट होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही इसे नियमित रूप से बार-बार करने से अर्थराइटिस का जोखिम बढ़ सकता है.
वहीं अगर बच्चे इस आदत को करते हैं तो उनकी सॉफ्ट हड्डियों की वजह से फिंगर्स टेढ़ी हो सकती है.
इसके अलावा अपनी हड्डियों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.