राजा-महाराजा रात में क्यों खाते थे पान? जानकर चौंक जाएंगे आप

Zee News Desk
Jun 25, 2023

पान राजा-महाराजाओं की पसंद हुआ करती थी.

भारत के बड़े-बड़े राजा रात में सोने से पहले पान जरूर खाते थे.

पान के पत्ते को काफी स्वास्थ्यवर्धक और शक्तिवर्धक माना जाता है.

पान सेक्शुअल समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है.

इसी वजह से राजा-महाराजा रात में पान खाते थे.

पान के पत्ते में एंटी-डायबिटीक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-इंफेक्टिव और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं.

पान में मौजूद सौंफ, सुपारी, इलायची, लौंग यौन स्वास्थ्य को मजबूती देती है.

कब्ज में पान बहुत कारगर साबित होता है. इसमें एंटी-फंगल गुण पाया जाता है.

पान शरीर में पीएच लेवल को सामान्य रखने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story