अक्सर लोगों की सुबह की शुरूआत चाय के साथ होती है. चाय लोगों को तारो-ताजा रखने में मदद करती है.
हालांकि कुछ लोग ए चाय पीने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि चाय पीने से उनका रंग सांवला हो जाएगा.
तो चलिए जानते हैं कि सालों से सुनते आ रहे इस बात में कितनी सच्चाई है.
ये हम सब जानते हैं कि दूध वाली जो चाय होती है फायदा तो नहीं पहुंच आती है.
इसलिए चाय के लिए सीधे-सीधे ये कह देना कि चाय पीने से स्किन का कलर डार्क हो सकता है तो ये बिल्कुल गलत होगा.
दरअसल यह बातें बचपन में बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों को डराने के लिए कहा करते थे, क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा होती है जो कि बच्चों के लिए सही नहीं है.
अभी भी चाय पीने से रोकने के लिए ये स्टेटमेंट कई घरों में इस्तेमाल किया जाता है.
जिसे कुछ लोगों ने सच मान लिया है और धीरे-धीरे ये अफवाह ट्रेंड के रूप में दिखने लगा है.
विशेषज्ञों के मुताबिक चाय पीने से स्किन का रंग काला हो सकता है इसको लेकर अभी तक कोई भी वैज्ञानिक प्रूफ नहीं मिला है. उनका मानना है कि स्किन का रंग आपके खान-पान और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है.