कहीं रिलेशनशिप में चीट तो नहीं कर रहा आपका पार्टनर? इन 4 तरीकों से लगाएं सच्चाई का पता
Zee News Desk
Dec 25, 2024
किसी भी रिश्ते की बुनियाद सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती है. रिलेशनशिप को चलाने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा रखना जरूरी है.
लेकिन, जब पता चले कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
अगर आपको भी अपने पार्टनर पर डाउट है तो इन 4 तरीकों से आप सच्चाई का पता लगा सकते हैं.
प्यार से निकलवाएं सच
प्यार से दुनिया भी जीती जा सकती है, इसलिए अपने पार्टनर को प्यार से सच बोलने के लिए मोटिवेट करें, जिससे वो सब सच कबूलते समय घबराए न और दिल की बात बयां कर दें.
गेम का सहारा लें
आप चाहे तो अपने पार्टनर के साथ हंसी-मजाक में Truth एंड Dare जैसे गेम खेल सकते हैं. इस दौरान आप उनसे इनडायरेक्ट सवाल पूछकर सच निकलवा सकते हैं.
मुश्किल सिचुएशन में डाल दें
अगर आपका पार्टनर सीधे सच कबूल नहीं कर रहा तो उसे ऐसी सिचुएशन में डालें, जिसमें उसे हार मानकर सच बताना ही पड़े.
फोन का लें सहारा
पार्टनर की लॉयल्टी का पता लगाने के लिए आप किसी unknown नंबर से चैट कर के सच्चाई का पता लगा सकते हैं.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.