आपका पार्टनर भी करता है रोक-टोक? आज ही जान लें toxic रिलेशनशिप के ये 7 संकेत
Zee News Desk
Oct 24, 2024
फीलिंग ना समझना
रिलेशनशिप में फीलिंग को समझना बहुत जरूरी होता है. पार्टनर्स अगर एक दूसरे की फीलिंग को सीरियसली नहीं ले रहें है तो ये टॉक्सिक रिलेशनशिप की ओर संकेत कर रहा है.
लॉयल ना होना
अगर आपका पार्टनर आपसे बातें छुपाता है और बात-बात पर झूठ बोलता है तो वह आपके पति लॉयल नहीं है. इससे आपको समझ जाना चाहिए आपका रिश्ता जहरीला हो चुका है
टॉक्सिक बातें करना
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों को लेकर बैठा रहता है और बहस करने लगता है तो समझ जामा चाहिए कि आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक हो गया है.
सपोर्ट की कमी
पार्टनर ने अगर सपोर्ट करना बंद कर दिया है और मन मर्जी का काम कर रहा है तो ये भी टॉक्सिसिटी की निशानी होती है.
जलन होना
पोसेसिव और ओवर पोसेसिव में बहुत अंतर होता है. अगर आपका पार्टनर आपको किसी के भी साथ देखकर जलता है तो आपका रिश्ता आगे चलकर टॉक्सिक बन सकता है.
रोक-टोक करना
अगर पार्टनर आपको हर चीज के लिए रोक-टोक करता है तो ये रिश्ते में कड़वाहट डाल सकता है.
शक करना
एक दूसरे पर हर बार शक करना आपके रिश्ते को कमजोर बना देता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.