कहीं आपका तो पार्टनर नहीं हो गया है आपसे बोर? ऐसे करें चुटकियों में पता

Ritika
Jun 01, 2024

रिश्ते में काफी कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जो दोनों के लिए ठीक नहीं होती है.

पार्टनर अगर आपसे पहली जैसी बातें ही करता है, तो लोग सोचते हैं कहीं साथी बोर तो नहीं हो गया है.

आपको बताते हैं कैसे पता कर सकते हैं की कहीं आपका तो पार्टनर नहीं हो गया है आपसे बोर?

पार्टनर आपसे बोलता है की मैं बिजी और अपने दोस्तों के साथ में समय बीताता है, तो वो आपसे बोर हो गया है.

आपकी खुबियों की जगह कमियां निकालने लगे तो समझ लेना चाहिए आपको.

आपके साथ बिना वजह के ही गुस्सा और गंदी तरह से बात करने लगे, तो उनको आपसे कोई भी मतलब नहीं रहा है.

आपके जीवन से जुड़ी कोई भी बातों को वो अनसुना कर देता है, तो वो आपसे बोर हो गया है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story