लड़की करें ये इशारे तो समझ जाएं आप पर है फिदा!

Ritika
Apr 29, 2024

लड़कियां

लड़कियों के दिल की बातों को जानना थोड़ा का मुश्किल हो जाता है. दिल टूटने का डर लड़कियों को होता है.

फीलिंग्स

कई बार अपनी फीलिंग्स को लड़कियां बयां नहीं कर पाती है. जिस कारण लड़कों को पता नहीं लग पाता है.

टिप्स

आज आपको बताते हैं कैसे लड़के पता करें कि लड़कियां प्यार करती हैं कि नहीं.

रिप्लाई

कोई लड़की अगर आपको प्यार करती है, तो आपके मैसेज का, फॉन कॉल्स का रिप्लाई हमेशा करती है.

करीब आने की कोशिश

लड़कियां आपके करीब आने का कोई न कोई बाहना ढूंढने की कोशिश करती है.

लड़कियों से जलन

आपके पास कोई भी लड़की आती है, तो उसको लड़कियों से जलन होती है.

आदतों का ध्यान

प्यार में पड़ी लड़की आपको देखती ही रहती है. आपकी आदतों का ध्यान रखना अच्छा लगता है.

आंखों में प्यार से झांकना

आपकी आंखों में प्यार से झांकना लड़की तब करती है,जब उसको आपसे प्यार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story