क्या स्कूल जाने में नाटक करता है आपका बच्चा? तो फॉलो करें ये 5 टिप्स, कल से खुद ही उठाकर भागेगा बस्ता
Zee News Desk
Sep 30, 2024
कुछ बच्चों को स्कूल जाने में काफी एंजायटी फील होती है. उन्हें स्कूल जाने के नाम पर ही मम्मी- पापा की याद सताने लगती है.
अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने के नाम पर रोने लगता है तो उसे डांट-डपटकर भेजने के बजाय उन परेशानियों को दूर करने का उपाय करें.
जानें कारण
पेरेंट्स के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर उनके बच्चे को स्कूल जाने में कौन-सा डर सताता है. ताकि वो उसकी समस्या को समझ सकें.
डर को करें दूर
बच्चे को स्कूल की अच्छी बाते बताकर उसे इनकरेज करें. बच्चे को कभी ऐसा महसूस ना कराएं कि उसे खुद से दूर करने के लिए स्कूल भेजा जा रहा है.
कंपेयर न करें
अगर बच्चा स्कूल भेजने पर रोने लगे तो उसकी तुलना दूसरे बच्चों से ना करें. इससे उन्हे लगता है कि उसके माता पिता उसे पसंद नहीं करते हैं.
बच्चे से करें बात
बच्चों को महसूस कराएं कि स्कूल बहुत मजेदार जगह है, जहां वो मस्ती कर सकते हैं. हमेशा अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह बात करें.
स्कूल के बारे में पूछें
बच्चों को शुरू में खुद स्कूल लेने और छोड़ने जाएं. उनसे रोजाना स्कूल के बारे में बात करें.
बच्चों की करें तारीफ
बच्चों के स्कूल में कुछ भी अच्छा करने पर उसे एप्रिशिएट करें. ऐसा करने से उसे स्कूल जाने की मोटिवेशन मिलेगी.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.