दोस्त है या फिर लव पार्टनर? इन बातों से करें पहचान
Saumya Tripathi
Aug 03, 2024
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से पार्टनर ढूढ़ना काफी आसान हो गया है. लोग अपने पार्टनर की तलाश में इन ऐप्स का इस्तेमाल भी करते हैं.
लेकिन, कई बार यह समझना मुश्किल हो जाता है कि जिससे आप ऑनलाइन घंटों बात कर रहे हैं वो रिलेशनशिप के लिए इंटरेस्टेड है या सिर्फ दोस्त रहना चाहता है.
एक सर्वे में ऐसे कई सवालों का जवाब सामने आए हैं, जिससे मालूम किया जा सकता है कि जिससे आप बात कर रहे हैं उससे दोस्ती के आगे भी बात बढ़ सकती है.
डेटिंग ऐप क्वैकक्वैक के इस सर्वे में 18 से 35 साल के लोग शामिल किया गया, जो ऑनलाइन पार्टनर तलाश रहे हैं.
सर्वे में शामिल 18-26 साल के 5 में से 4 लोगों ने ऑनलाइन डेटिंग में बातचीत के तरीके को सबसे जरूरी माना है.
इन लोगों का कहना है कि रोमांटिक मैच होने के साथ ही पर्सनल और फ्यूचर गोल्स की बातें जुड़ी होती हैं.
इस सर्वे में 31 प्रतिशत लड़कियों ने बातचीत के तरीके को ज्यादा अहमियत दी है. उनके हिसाब से चैटिंग में ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करना रोमांटिक फीलिंग्स की निशानी है.
जबकि 27 प्रतिशत महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि जिनमें रोमांटिक फीलिंग्स होती है, उनकी बातों में जलन और जिज्ञासा ज्यादा नजर आती है.
35 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि ऐप पर मिले आपको आउट ऑफ द ले जाकर इमोशनल सपोर्ट के लिए हर वक्त आपके लिए मौजूद रहते हैं.