ऐसे पता करें कि पार्टनर कर रहा है सच्चा प्यार या टाइम पास
Saumya Tripathi
Jul 23, 2024
जीवन में सच्चा प्यार हर किसी को चाहिए होता है. सच्चा प्यार मिलने से लोगों की बेरंग जीवन रंग-बिरंगा लगने लगता है.
लेकिन कई बार सच्चे प्यार की तलाश में कुछ ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो सिर्फ अपने टाइमपास के लिए नजदीकियां बढ़ाते हैं.
कहीं आप भी तो ऐसे किसी व्यक्ति के साथ तो नहीं हैं? अगर आप मालूम करना चाहते हैं कि आपका पार्टनर कैसा तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
दिल खोलकर बात न करना-
रिलेशनशिप में दोनों लोगों के बीच खुलकर बातचीत होना, अपनी भावनाओं, चिंताओं को शेयर करना हेल्दी रिलेशनशिप की पहचान होती है.
अगर आपके रिश्ते में इस चीज की कमी महसूस हो तो आप एक हेल्दी रिलेशनशिप में नहीं हैं.
फ्यूचर को लेकर बात न करना-
अगर आपका पार्टनर आपसे फ्यूचर को लेकर बात नहीं करता है तो समझ जाइए आपका रिश्ता सिर्फ टाइमपास है.
इमोशल सर्पोट न होना-
इमोशनल सर्पोट प्यार की सच्ची निशानी होती है. अगर आप रिश्ते में इमोशनली अलग-थलग महसूस करे तो यह सबूत है कि वह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है.
वफादारी-
अगर प्यार सच्चा हो तो वह एक-दूसरे को कभी धोखा देने के बारे में नहीं सोचते हैं. अगर आपका पार्टनर किसी दूसरे लड़के या लड़कियों से फ्लर्ट करता है तो ये एक अच्छा संकेत नहीं है.
एकतरफा रिश्ता होना-
अगर आपको महसूस हो कि रिश्ता सिर्फ आपकी तरफ से है तो आपका पार्टनर आपके साथ टाइमपास कर रहा है.