शादी से पहले होने वाले पार्टनर से जरूर पूछें ये 6 सवाल

Saumya Tripathi
Jul 16, 2024

शादी को हमारे देश में दो लोगों के बीच जन्म जन्म का रिश्ता माना जाता है. शादी के बाद वे अपनी पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताते हैं.

ऐसे में शादी अगर अरेंज हो यानी रिश्ता बनने से पहले तक आप अपने जीवन साथी के बारे में जानते ही न हों तो शादी होने से पहले उसके बारे में जरूर जान लें.

तो चलिए आपको बताते हैं कि शादी के बंधन में बांधने से पहले अपने पार्टनर से कौन-से सवाल पूछने चाहिए.

मन मुताबिक हो रही शादी?-

शादी से पहले ये जरूर कंफर्म कर लें कि शादी उनकी इच्छा से हो रही है या नहीं.

पसंद और नापसंद-

शादी से पहले आपको जीवन साथी की पसंद नापसंद के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए.

करियर का प्लान-

एक दूसरे के करियर, नौकरी आदि के बारे में बाते क्लीयर कर लें और उनका फ्यूचर प्लान क्या है.

फैमिली प्लानिंग-

होने वाले जीवन साथी से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल कर लें. जैसे शादी के बाद कब वह परिवार बढ़ाने के बारे में सोचते हैं?

पास्ट रिलेशनशिप-

शादी के पहले ही पार्टनर से उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में क्लीयर कर लें ताकि शादी के बाद झगड़े न हो.

फाइनेंशियल प्लान-

शादी के बाद पैसों को लेकर कोई झगड़ा न हो इसलिए फाइनेंशियल प्लान जरूर डिस्कस करें.

VIEW ALL

Read Next Story