लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे हैं पेरेंट्स? ये टिप्स आएंगे काम

Zee News Desk
Jul 05, 2024

भारत में लव मैरिज

भारत में लव मैरिज को आज भी एक बड़ी बात होती है. लव मैरेज अगर दूसरे जाती या धर्म में हो तब तो यह पुरे समाज का मुद्दा बन जाता है.

घरवाले नहीं मानेंगे

लव मैरिज के लिए कपल्स को अपने घर वालों को मनाना पड़ता है. इन दौरान कपल्स को यह भी डर रहता है घरवाले मानेंगे या नहीं.

टिप्स

इन टिप्स को फॉलो कर के आप बहुत आसानी से अपने घर वालों को राजमंद कर सकते हैं.

कम्युनिकेशन बाउंड्रीज

अपने घरवालों से खुल के बात करिए. दरअसल, माता-पिता और बच्चों के उम्र में बहुत बड़ा एज गैप होता है. लव मैरेज के लिए जरुरी है कि आप उनसे खुल के बात करें.

शादी की बातें

अपने घरवालों से जानने की कोशिश करें कि उन्हें कैसी बहु या दामाद चाहिए. इस दौरान आप खुद भी उन्हें बताएं कि आपको किस तरह का इंसान पसंद है.

कॉन्फिडेंस जीतें

माता-पिता में से जो भी आपके साइड झुके नजर आएं, आप उनसे अपने पार्टनर के बारे में अच्छी चीजें बताएं, जिससे पेरेंट्स को भी लगे की वो अच्छी लड़की/लड़का है.

रिश्तेदारों की मदद

आप अपने रिश्तेदार खास तौर पर जो उम्र में बड़े हो उनकी हेल्प ले सकते हैं. माता-पिता को आपके रिश्तेदार मना सकते हैं.

पार्टनर

जब भी अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाना हो उससे पहले अपने फैमिली की पसंद, नापसंद सभी चीजें अपने लाइफ पार्टनर को जरूर बताएं.

पार्टनर के परिवार को समझना

लड़का और लड़की दोनों को ही एक दूसरे के परिवार को समझना होगा. परिवार के हिसाब से खुद को बदलना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story