सर्दी का समय आते ही त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है और बेजान सी लगने लगती है

Oct 25, 2023

ये होती हैं समस्याएं

त्वचा के सूखने से जलन होना, खून निकलना जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं

ये रहें रामबाण इलाज

ठंड में अपनी रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए ये उपाय प्रयोग करनी चाहिए

ग्लिसरीन

इसके साथ आप गुलाब जल और नींबू भी मिला सकते हैं

ठंड आते ही स्कीन को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा उपाय है ग्लिसरीन

नींबू मलाई

सर्दी में मलाई के साथ नींबू का प्रयोग कर स्कीन में लगाने से रूखेपन से निजात पाया जा सकता है.

मलाई शहद बेसन

मलाई में शहद मिला लें और उसमे बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे में लगा लें, इससे भी चेहरा नरम हो जाएगा.

नारियल तेल

ठंडी में नारियल तेल लगाने से भी त्वचा नरम रहती है.

बॉडी लोशन

बॉडी लोशन पानी के साथ मिलाकर लगाने से लगाने से शरीर की रूखी त्वचा नरम रहने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story