कुछ ही मिनटों में बाल्टी हो जाएगी बिल्कुल नई! ये है जादुई घोल

Zee News Desk
Sep 10, 2024

बाल्टी पर खारे पानी के दाग? इन आसान तरीकों से छुड़ाएं.

सिरका और पानी

सिरके और पानी के बराबर हिस्से का मिश्रण बाल्टी में भरें. कुछ घंटों के लिए छोड़ दें.

कड़ा ब्रश

फिर कड़े ब्रश से रगड़ें और अच्छे से धो लें.

बेकिंग सोडा का उपयोग

सिरके के घोल के बाद, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाएं और रगड़ें.

नींबू का रस

नींबू का रस दागों पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें. फिर धो लें.

दही का उपाय

दही को बाल्टी पर लगाएं. कुछ घंटों के लिए छोड़ दें.

नींबू और नमक

नींबू का रस लगाएं, ऊपर से नमक छिड़कें. 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.

सफाई के लिए स्क्रब

स्क्रब या ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें.

गर्म पानी और सिरका

गर्म पानी से धो लें. सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार करें.

स्क्रब

इस घोल को 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर स्क्रब से रगड़ें और धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story