जिंदगी के हर कदम पर कहीं न कहीं मुश्किलें आती हैं जिसकी वजह हमारी आदतें ही होती है
आदतों को पहचान
इन आदतों को पहचान कर इनसे छुटकारा पा लिए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता
लक्ष्य निर्धारित न करना
अगर लोग अपना लक्ष्य निर्धारित करके नहीं चलते तो उन्हें ये नहीं पता होता की जिंदगी में अगला कदम किस तरफ चलना है जिससे ये लोग औरों की तुलना में पीछे हो जाते है
काम को टालना
टालमटोली यानी आज का काम कल पर टालने की आदत हमें आलसी बना देता है और धीरे धीरे ये लिविंग रूटीन बन जाता है ये आदत जिसकी होती उसका काम बहुत ही देर से और बाकियों से पीछे कर देता है.
नकारात्मक सोच
मुश्किल समय या चुनौतियां जब सामने आएं तो नकारात्मक बातों पर जोर देने से अच्छा समस्या के समाधानों पर फोकस करना चाहिए इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
नया काम सिखने से बचना
हर सफल इंसान जिंदगी में कुछ नया सिखने को तैयार रहता है कुछ नया सीखना जिंदगी में नए रास्ते और नयी मंजिलों तक पहुंचाते हैं.
सेफ जोन की आदत
सेफ जोन में रहने की आदत से लोग रिस्क लेने में कतराते हैं जिससे आदमी पीछे ही जाते हैं
गुस्सा करना
गुस्सा मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है, गुस्से में लोग कभी कभी ऐसा काम कर जाते हैं जिसकी भरपाई उन्हें बाद में करनी होती है.
जलन न करना
जलन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन होता है जो की सुख चैन सब खत्म कर देता है, हमें दूसरों की तरक्की से खुश होना चाहिए दुखी नहीं