सर्दियों में रूम हीटर बन सकता है जानलेवा, इन गतलियों को करने से पहले हो जाएं सावधान!
Zee News Desk
Dec 13, 2024
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग बचने के लिए गरम कपड़े, स्वेटर, हीटर, आग आदि का सहारा लेते हैं.
वहीं कुछ लोग रुम और बेडरूम को गरम रखनें के लिए हीटर या ब्लोवर का प्रयोग करते हैं. और इनको कई घंटों तक चलाकर लगातार छोड़ देते हैं. जिसकी वजह दिन-रात हीटर चलना जानलेवा खतरा भी बन जाता है
ऐसा ही एक मामला हाल ही में यूपी के मेरठ से सामने आया है. जहां हीटर की वजह से एक 86 साल की महिला की जान चली गई.
बता दें कि महिला रात में हीटर चलाकर सो गई थी. जिससे कि कमरे में कार्बनमोनोऑक्साड जहरीली गैस बन गई थी.
रूम हीटर या ब्लोवर में कई तरह की जहरीली गैसें होती है.जैसे कि कार्बनमोनोऑक्साइ़ जो गंध रहित होती है.
अरग आप भी सर्दियों में हीटर का प्रयोग कर रहें हैं, तो इन गलतियों को करने से जरूर बचें.
बंद कमरे में हीटर का प्रयोग
बंद कमरे में हीटर ज्यादा देर न करें. ज्यादा देर हीटर चलनें से कमरे में कार्बनमोनोऑक्साड जहरीली गैस भर जाती है. जिससे की कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है.और हमारा दम घुटने लगता है.
हीटर की सफाई
समय-समय पर हीटर की सफाई करते रहना चाहिए. जिससे की उसमें जमी गंदगी की वजह से हीटर से गंदी स्मेल न आए.
हीटर सुरक्षित जगह पर रखें
हीटर को कभी भी किसी चीज जैसे कि दीवार से सटा कर न रखें, जिसकी वजह से हीटर या ब्लोवर जल्द ही खराब हो सकता है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.