सपने में अर्थी और जलती चिता देखना शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहता है स्‍वप्‍न शास्‍त्र

Zee News Desk
Sep 19, 2024

सपनों में अपने प्रियजनों को अर्थी पर लेटा देखना या उनकी जलती हुई चिता देखना किसी को भी परेशान कर सकता है.

डरावने सपने

ऐसे डरावने सपने मन में कई सवाल और परेशानियां पैदा करती है. ऐसे सपने देखने के बाद लोग अक्सर टेंशन में आ जाते हैं.

स्‍वप्‍न शास्‍त्र

आइए जानते हैं कि सपने में अर्थी और जलती चिता के बारे में स्‍वप्‍न शास्‍त्र क्या कहता है.

खुद को मरा देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आप खुद को मरा हुआ देखना शुभ संकेत माना जाता है. यह आपके जीवन में नई शुरुआत लेकर आती है.

अर्थी पर लेटे देखना

सपने में यदि अर्थी ले जाते हुए देखें या किसी अपने को अर्थी पर लेटे हुए देखें तो यह भी शुभ होता है. इससे उस व्‍यक्ति की उम्र लंबी होती है.

मृत व्‍यक्ति

यदि सपने में मृत व्‍यक्ति या पूर्वज को देखें तो यह भी शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि पूर्वज आपसे प्रसन्‍न हैं.

चिता जलते देखना

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में चिता को जलते हुए देखना किसी अपने से विवाद होने का पूर्व संकेत है.

डिसक्लेमर

इस जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story