गर्मी की छुट्टी में बाघ के दर्शन हुए महंगे, इस नेशनल पार्क ने बढ़ाए टिकट के दाम
Shwetank Ratnamber
Jun 13, 2024
सरिस्का टाइगर रिजर्व से गुड न्यूज सामने आई है. सरिस्का में महज 13 दिनों में 10 नए शावक नजर आए हैं. इस गुड न्यूज़ के साथ यहां अब टाइगर का दीदार करना एक बार फिर से महंगा हो गया है.
नई दरें 15 जून की सुबह की पारी से लागू की जा सकती हैं.
tourism.rajasthan.gov.in के मुताबिक सरिस्का में भारतीयों के लिए जिप्सी 1152 रुपए और विदेशियों के लिए 1892 रुपए है. वहीं कैंटर के लिए भारतीयों को 776 रुपये और विदेशियों को 1516 रुपए की फीस देनी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं छात्रों के लिए एंट्री फीस 33 रुपए और सरचार्ज 22 रुपए रहेगा. यानी स्टूडेंट्स को 100 रुपये से कम में एंट्री मिलेगी.
सफारी के लिए आने वाले वाहनों की फीस में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला हुआ है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलावा रणथम्भौर में भी टूरिस्ट्स की एंट्री फीस बढ़ने की खबर है.