भोजन के बाद रोजाना खा लें सौंफ के कुछ दानें, मिलेंगे गजब के 8 फायदे

Devinder Kumar
Jun 24, 2024

सिरदर्द में आराम

सौंफ को पानी के साथ पीसकर माथे पर लगाने से सिरदर्द में आराम मिलता है. इसे खाना भी दर्द में फायदेमंद रहता है.

आंखों में फायदा

सौंफ के पत्ते के रस को रूई में आंखों पर रखें. ऐसा करने से आंखों में दर्द, जलन और लालिमा में आराम होता है.

जुकाम में फायदा

पानी में 10- 15 सौंफ मिलाकर काढ़ा बनाकर पी लें. ऐसा करने से नजला- जुकाम में लाभ होता है.

खांसी में लाभ

खांसी होने पर अंजीर के साथ कुछ दिन सौंफ का सेवन करना शुरू कर दें. ऐसा करने से सूखी खांसी और गले की सूजन से राहत मिल जाती है.

मुंह के छाले

सौंफ का काढ़ा बनाकर उसमें फिटकरी मिलाकर गरारा करने से मुँह के छालों में लाभ होता है.

मुंहासे

मुहांसे दूर करने के लिए सौंफ पीसकर चेहरे पर लगाना शुरू कर दें. इससे दाने दूर होने के साथ त्वचा का रंग भी निखरता है.

गठिया

गठिया से परेशान लोग सौंफ, सहदेवी, वर्षाभू, शटी, गंधप्रसारिणी, अग्निमंथ फल और हींग को पीसकर गर्म कर लें. फिर उसे पैरों में लगाने से आराम होता है.

भूख की कमी

भूख में कमी आने पर बराबर मात्रा में बिडंग, बनायं और काली मिर्च का चूर्ण बना लें. फिर गुनगुने पानी के साथ 2-5 ग्राम चूर्ण का सेवन करें.

कब्ज

कब्ज होने पर सौंप की जड़ का चूर्ण बना लें. फिर पानी के साथ 2 दिनों तक 1-2 ग्राम चूर्ण का सेवन करने से कब्ज ठीक हो जाती है.

दस्त

दस्त लगने पर बेल, नागरमोथा, सौंफ और स्थलपद्म को बराबर मात्रा में पानी में मिलाकर काढ़ा बना लें. फिर उसमें 10-30 मिली मिश्री मिलाकर पी लें.

VIEW ALL

Read Next Story