क्यों नहीं सोते हैं दक्षिण दिशा की ओर करके पैर, ये हैं वैज्ञानिक कारण

Zee News Desk
Jul 22, 2024

बड़ों की सलाह

हमें बड़े-बुजुर्ग शुरू से दक्षिण की ओर पैर करके सोने से मना करते आए हैं

कारण

उनके कारणों के पीछे वास्तु शास्त्र को अधिक महत्व दिया गया है.

वास्तु कारण

दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से नाकारत्मक खयाल और बुरे सपने आते हैं. इसके साथ ऐसे सोना अशुभ माना जाता है.

यमराज का घर

एक कारण घर के बड़े ये भी देते हैं कि दक्षिण दिशा में मृत्यु के देवता यमराज का घर स्थित है. ऐसे पैर दिखाकर सोने से भगवान नाराज होते हैं और इससे आयु घटती है.

वैज्ञानिक कारण

रात में सोते समय हमारी बॉडी में मैग्नेटिक एनर्जी का संचार होता है. यह चुंबकीय ऊर्जा दक्षिणी ध्रुव से उत्तर की ओर बहती है.

दक्षिण की तरफ पैर करके सोना

ऐसे सोने से चुंबकीय ऊर्जा पैरों से सिर की ओर जाती है. इससे सुबह उठने पर व्यक्ति तनाव में रहता है और थका-थका महसूस करता है.

नींद पर असर

तनाव के कारण नींद पूरी नहीं हो पाती है, चुंबकीय ऊर्जा के सिर पर ज्यादा प्रभाव से थकान बनी रहती है.

सही दिशा में सोने की सलाह

दक्षिण की ओर पैर करके सोना गलत माना गया है. उत्तर की तरफ पैर करके सोने से बेहतर नींद और एनर्जी मिलती है.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story