भारत के इस मंदिर में होती है हजारों चूहों की पूजा, आप भी कर सकते हैं दर्शन

Oct 29, 2023

मंदिरों का देश है भारत

भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, लेकिन राजस्थान का एक मंदिर बेहद खास अहमियत रखता है

सबसे अनोखा मंदिर

इस मंदिर में एक दो नहीं बल्कि हज़ारों चूहे हैं, इसको देखकर कोई भी हैरान रह जाता है

चूहों वाला मंदिर

बीकानेर के देशनोक में स्थित करणी माता का मंदिर, जो की चूहों वाली माता के नाम से भी मशहूर है

चूहों की पूजा

राजस्थान के करणी माता का मंदिर में चूहों की पूजा होती है

आते हैं लाखों भक्त

यहां जहां देश-विदेश के कोने-कोने से भक्त करणी मां और चूहों के दर्शन करने आते हैं

दिल्ली के कितनी दूर?

ये मंदिर दिल्ली से 450 किलोमीटर और बीकानेर से 35 किलोमीटर दूर है

बेहद पूरा मंदिर

करणी मां का यह मंदिर 600 साल पुराना है, यही इसको खास बनाता है

क्या करते हैं भक्त?

यहां भक्त चूहों को दूध और प्रसाद चढ़ाते हैं और मनोकामना मांगते हैं

यहां कैसे पहुंचे?

आप ट्रेन और सड़क मार्ग के जरिए यहां आसानी पहुंच सकते हैं, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन बीकानेर है

VIEW ALL

Read Next Story