चाय लवर्स के लिए आई बुरी खबर! तुरंत छोड़ दें ये 'गंदी आदत'

Govinda Prajapati
Jul 19, 2023

सर्दी हो या गर्मी... भारत में चाय के दीवाने हर मौसम में मिल जाते हैं.

लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स कुछ लोगों को चाय से दूरी बनाने के लिए कहते हैं.

खासकर कुछ बीमारियों में अदरक वाली चाय से परहेज करना अच्छा होता है.

सर्दी-जुकाम में अदरक वाली चाय काफी फायदेमंद है लेकिन गैस में यह नुकसान करती है.

ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी अदरक की चाय से दूर रहना चाहिए.

अगर आपको अदरक से एलर्जी है, तो खुद को इस चाय से दूर रखें.

गर्भवती महिलाओं को भी अदरक वाली चाय से दूर रखना चाहिए.

अधिक अदरक की चाय नींद न आने की समस्या पैदा करती है.

ज्यादा चाय की आशिकी से भूख भी कम लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story