नेल एक्सटेंशन कराने का शौक पड़ सकता है भारी, बीमारियों की लिस्ट जानकर आज ही बना लेंगे दूरी
Zee News Desk
Oct 02, 2024
आज-कल बहुत सी लड़कियां नेल्स को सुंदर दिखाने के लिए तरह-तरह के नेल आर्ट से लेकर नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं.
लेकिन, नेल एक्सटेंशन के कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. आइए जानते हैं नेल एक्सटेंशन कराने से कौन-से खतरे होते हैं.
शाइन खत्म
नेल एक्सटेंशन असली नेल्स को रगड़कर किया जाता है, जिससे नाखून की नेचुरल शाइन कम हो जाती है.
कमजोर नाखून
लगातार नेल एक्सटेंशन कराने से नाखून कमजोर होना शुरू हो जाते हैं, जिससे आपके नाखून आसानी से टूटने लगते हैं.
इन्फेक्शन का खतरा
नेल एक्सटेंशन को ज्यादा दिनों तक रखने से एलर्जी और फंगल इन्फेक्शन होने का भी खतरा हो सकता है.
नेल्स होंगे डैमेज
बार-बार नेल एक्सटेंशन कराने से नेल्स डैमेज होने लगते हैं. इससे नेचुरल नेल्स थिन होने के साथ उनकी ग्रोथ पर भी नेगेटिव असर पड़ता है.
नेल डिस्कलरेशन
अगर नेल एक्सटेंशन के दौरान अच्छे प्रोडक्टस का इस्तेमाल न किया जाए तो बाद में नाखून पीले या काले भी पड़ सकते हैं.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.