रोजाना नेल पेंट लगाने का शौक पड़ सकता है सेहत पर भारी, बीमारियों की लिस्ट जानकर आज ही बना लेंगे दूरी
Zee News Desk
Nov 14, 2024
रोजाना नेल पेंट लगाने का शौक पड़ सकता है सेहत पर भारी, बीमारियों की लिस्ट जानकर आज ही बना लेंगे दूरी
कई लड़कियां तो नेल पेंट की इतनी शौकीन होती है कि हर आउटफिट के साथ नेल पेंट मैच करती हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नेल पॉलिश के ज्यादा इस्तेमाल से नाखूनों के साथ शरीर के बाकी अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है.
कमजोर नाखून
लगातार नेल पॉलिश लगाने से नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं और उनकी नेचुरल शाइन भी खत्म हो जाती है.
दिमाग पर असर
नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल से ब्रेन सेल्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार इन केमिकल्स से दिमाग के ब्लड फ्लो में रुकावट आती है जो सिरदर्द का कारण बन सकती है.
कैंसर का खतरा
कई बार कंपनियां नेल पेंट में एक्रेलेट्स जैसे हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल करती हैं, जिससे कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा होता है.
एलर्जी
Formaldehyde नाम का केमिकल नेल पेंट को चिपचिपा बनाने के लिए यूज किया जाता है. त्वचा के संपर्क में आने पर इस केमिकल से खुजली की समस्या हो सकती है.
फेफड़ों के लिए खतरा
नेल पेंट में इस्तेमाल होने वाला स्प्रिट नाम का केमिकल फेफड़ों पर बुरा असर डालता है, जिससे सांस से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.