बच्चे हो रहे हों लेट, तो बनाइए 6 तरह के ये झटपट नाश्ते

Zee News Desk
Nov 29, 2024

सुबह जल्दी उठकर बच्चों के नास्ते के लिए हो रहे हैं परेशान, तो आप सही जगह हैं आ पहुंचे हैं.

ये 6 तरह के नास्ते कुछ मिनटों में तैयार कर बच्चे को दें टिफिन और बच्चे हो जाएंगे खुश.

मटर पुलाव

ये टेस्टी नास्ता 10 मिनट में तैयार हो जाएगा. मटर फ्राई करके नमक, मैगी मसाला और चावल डालकर झटपट तैयार करें ये नाश्ता.

मूंग दाल चीला

ये नाश्ता प्रोटीन और विटामीन से भरपूर होता है, जिसे बच्चे बड़े चाव से खाते हैं. कई तरह की सब्जी डालकर इसे और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.

कॉर्न चाट

कॉर्न में फाइबर, मिनरल्स, विटामिन बी3 आदि पाए जाते हैं, जो बच्चों के हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है. और जल्दी बन जाता है.

साबूदाना टिक्की

आसानी से टेस्टी नास्ते में साबूदाना टिक्की बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. इसे कम समय में तैयार किया जा सकता है.

इडली

ब्रेकफास्ट चावल की इडली बना सकते हैं, जो कम तेल के इस्तेमाल से बन जाता है और हेल्दी भी रहता है बच्चों के लिए.

मलाई सैंडविच

ये बहुत ही टेस्टी नास्ता है. जो कम समय में आप बच्चों के लिए तैयार कर सकते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story