बड़े काम के हैं ये नारियल के छिलके, घर के इन कामों में करें यूज

नारियल खाना लोगों को खूब पसंद होता है. लोग इससे काफी सारी डिश भी बना देते हैं.

नारियल को छिलकर लोग इसके छिलके निकालकर फेंक देते हैं लेकिन फेंकने से पहले इसके इस्तेमाल के बारे में आपको पढ़ लेना चाहिए.

आपको बता दें नारियल केऑर्गेनिक होते हैं और ये सड़ते नहीं. तो आप घर की काफी चीजों में इसको यूज कर सकते हैं.

नारियल के छिलकों से आप बर्तनों को चमका सकते हैं. छिलकों में साबून लगा दें और फिर रगड़कर साफ कर लें.

गमलों में मिट्टी भरने से पहले आपको नारियल के छिलकों को अच्छे से डालकर फिर मिट्टी भरनी है.

नारियल के छिलकों से आप क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं घर को सजाने के लिए कुछ न कुछ बना सकते हैं.

आप चाहे तो नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला भी बना सकते हैं.

नारियल के छिलके से आप अलग-अलग तरीकों से अपन गमले को सजा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story