थोड़ा सा दूध बचाकर बनाएं ये बेस्ट DIY हेयर मास्क, बालों का टूटना, झड़ना, सारी समस्याएं हो जाएगी दूर
Zee News Desk
Sep 30, 2024
अगर आपको भी बाल टूटने और बाल झड़ने जैसी समस्या है तो आपको दूध से बने ये 5 हेयर मास्क का तरीका अपनाना चाहिए. इससे बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है.
दूध और शहद
इसको बनाने के लिए एक कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं. शैम्पू करने के बाद बालों पर लगाएं, 10-20 मिनट तक छोड़ दें, और गुनगुने पानी से धो लें.
नारियल का दूध और शहद
एक कटोरे में नारियल का दूध और शहद मिलाएं और इसे गीले बालों पर लगाएं, खासकर बालों के सिरे और लंबाई पर.
यह मास्क सूखे बालों को नमी और नमी प्रदान करता है, उलझन कम करता है और चमक लाता है.
केला और दूध
यह मास्क विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर है जो बालों के रोमों को पोषण और मजबूती प्रदान करता है.
एवोकाडो, शहद और नारियल का दूध
आधा एवोकाडो, एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच नारियल का दूध मिलकर एक मिक्सचर बनाएं. इसे लगभग दो घंटे तक ऐसे ही रहने दें. फिर बालों में लगाएं.
यह मास्क बालों को कंडीशन करता है और उन्हें रेशमी चिकना बनाता है.
डिसक्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.