Vastu Tips: घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, बन सकती हैं परेशानियों का कारण
Zee News Desk
Jul 17, 2024
घर की छतें
अक्सर हम लोग अपनी छतों पर घर की बेकार, पुरानी चीजें उठाकर छत पर रख देते हैं. मगर क्या आप जानते है वास्तु के अनुसार ये कितनी बड़ी गलती है.
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर इन 6 चीजों को रखने से घर की बरकत में बाधा आने लगती है.
1. रद्दी या कागज
घरों में पुराने रद्दी या किताबों को ये सोचकर छत पर रख देते हैं कि आगे चलकर काम आएगी. मगर घर के वास्तु के हिसाब से ये काफी गलत संकेत है.
2. लकड़ी का कोई बेकार सामान
घर की छत पर लकड़ी का कोई बेकार फर्नीचर या टूटी लकड़ी न रखें.
3. जंग लगा हुआ लोहा
घर की छत पर जंग लगे हुए लोहे को रखने से बचें. इससे आपके घर की बरकत रुक सकती है.
4. झाडू
अक्सर लोग अपनी छत पर पुरानी झाडू को रख देते हैं. मगर ये बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
5. कबाड़ का सामान
कबाड़ का सामान घर की छत पर रखने से आपके घर के अच्छी ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है.
6. बेकार पुरानी चीजें
लोग घरों की छत पर बेकार पुरानी चीजों को उठाकर फेंक देते हैं, इससे उनके घर की बरकत में बाधा आती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.