शुगर बढ़ने पर क्या महसूस होता है? आप तो नहीं कर रहे इग्नोर
Sharda singh
Mar 11, 2024
जल्द से जल्द मधुमेह के शुरुआती लक्षणों की पहचान आवश्यक है. इससे डायबिटीज के साइड इफेक्ट्स से बचने में मदद मिलती है.
ज्यादा पेशाब आना
किडनी को ब्लड में बनने वाले एक्स्ट्रा शुगर को फिल्टर करने और एब्जॉर्ब करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है, जिसके कारण डायबिटीज में बार-बार पेशाब आती है.
ज्यादा प्यास लगना
बार-बार पेशाब आने के कारण डायबिटीज के मरीजों में डिहाइड्रेशन बहुत जल्दी होता है, जिसके कारण उन्हें पानी पीने ज्यादा आवश्यकता महसूस होती है.
वजन में कमी
डायबिटीज में ग्लूकोज सेल्स तक पहुंचने के बजाय ब्लड में जमा होने लगते हैं. जिसके कारण बॉडी एनर्जी बनाने के लिए फैट और मसल्स को बर्न करने लगती है और वजन कम होने लगता है.
ज्यादा भूख लगना
डायबिटीज के कारण इंसुलिन ग्लूकोज को एनर्जी में नहीं बदल पाती है, जिसके कारण मरीज को बार-बार भुख लगने लगता है.
धुंधला दिखना
डायबिटीज मरीजों में हाई ब्लड शुगर के कारण रेटिना की खून की नसें डैमेज हो जाती है. ऐसे में आंखों से साफ दिखना बंद हो जाता है.
हाथ-पैर सुन्न होना
हाई ब्लड शुगर नर्वस को डैमेज कर देते हैं, जिससे यह बॉडी के हिस्सों में मैसेज नहीं भेज पाते हैं. ऐसे में हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या होती है.
घाव का धीरे भरना
डायबिटीज में बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है. ऐसे में घाव और चोट तक जरूरी पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं और इन्हें ठीक होने में बहुत समय लग जाता है.