आपका पेट भी हो सकता है डिप्रेशन का शिकार, जानें क्या है लक्षण

Zee News Desk
Sep 10, 2024

जानवरों को भी परेशानी और हेल्थ प्रॉब्लम हो जाती है, कई बार उनके मालिक इसका पता नहीं लगा पाते जिससे दिक्कत बढ़ जाती है.

सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरों को भी मानसिक तनाव और परेशानियां हो सकती है, जानवर भी डिप्रेशन का शिकार हो सकते है, ये है एंग्जाइटी के लक्षण

चीजों को चबाना

अगर आपका डॉग अडल्ट होने के बाद भी चीजों को चबा रहा है, तो वो परेशान है, वो घर में रखी मैट, चप्पल या घर का कोई दूसरा समान चबाने लगते है.

भागने की कोशिश

जब आप कोई डॉग या पेट अडॉप्ट करते है और वो बार-बार भागने की कोशिश करता है, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे अपने पुराने मालिक की याद आती है.

अजीबोगरीब हरकत

कुत्ता जब अपने पसंदीदा लोगों के साथ होता है तो, वो खुश और एक्साइटेड रहते है, वही किसी अनजान आदमी के सामने वो अजीब ढंग से रहते है.

पॉटी खाना

अगर आपका पेट खुद की पॉटी खाता है तो उसे कोपरोफेजिया की दिक्कत है.

अधिक टॉयलेट करना

अगर आप उसे वॉक पर ले कर जाते है और वो बहुत ज्यादा टॉयलेट या पॉटी करता है तो इसका मतलब है कि उसे डर लग रहा है, वो अकेला फील कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story