टैटू बनवाने से हो सकता है कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा, वैज्ञानिकों ने कि

Zee News Desk
Dec 26, 2024

आज कल टैटू बनवाना काफी बढ़ गया है, युवा अक्सर अपनी बॉडी पर टैटू बनवाते हैं

टैटू का प्रचलन कुछ इस तरह से बढ़ा है, लड़के-लड़कियां शरीर के अलग-अलग पार्ट पर इसे बनवाते हैं.

टैटू बनवाते समय एक इंक का इस्तेमाल होता है, जो कि हमारे शरीर में चली जाती है.

हावर्ड की रिपोर्ट की माने तो, शरीर पर टैटू करवाने वाले लोगों को बल्ड कैंस और लिम्फोमा का खतरा बढ़ रहा.

टैटू की स्याही शरीर के लिम्फ नोडस में इक्कठा हो जाता है, इससे कैंसर का खतरा बढ़ हो जाता है.

राष्ट्रिय कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार लिम्फोमा एक हिसाब का कैंसर है.

शरीर में ब्लड सेल्स के फैल जाने के कारण बल्ड कैंसर की वजह से लोगों की मौत हो जाती है.

टैटू से स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है, स्याही में कोबाल्ट और एल्यूमिनियम होता है, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है.

VIEW ALL

Read Next Story