यूज्ड टी बैग्स बना सकता है आपकी त्वचा को चमकदार! फेंकने से पहले जान लें इनके जादुई फायदे

Zee News Desk
Sep 03, 2024

नेचुरल प्लांट फर्टिलाइजर

टी बैग्स का इस्तेमाल आप पौधों के लिए खाद के रूप में कर सकते है, ये पौधे को न्यूट्रिएंट्स देता है और नमी बनाए रखता है

बदबू कम करता है

अगर जूतों में बदबू आ जाए तो सूखा टी बैग उसमे रख दे वो गन्दी बदबू हटा देता है, फ्रिज और अलमारी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है

स्किन

यूज करे हुए टी बैग्स में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते है, जो आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है,

आंखों की सूजन

अगर आंखों मे सूजन हो रही है तो, यूज किए गए टी बैग को लगा सकते है ये आपकी आंखों को ठंडक पहुंचाएगा, जिससे आपको फ्रेश फील होगा

स्क्रब

यूज किए गए टी बैग को शहद और दही के साथ मिला के एक स्क्रब बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते है, डेड स्किन को साफ करेगा और आपकी स्किन सॉफ्ट लगेगी.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story