फटी एड़ियों की दरारों से निकल रहा है खून, तो ये 4 घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत राहत
Zee News Desk
Dec 19, 2024
सर्दियां आते ही फटी एड़ियां सभी को परेशान कर देती हैं, ज्यादातर महिलाएं इसका शिकार होती हैं.
एड़ियां फटने के साथ उन्हे दर्द भी देती हैं और साथ में शर्मिंदा भी करती हैं.
खून की कमी होना, फर्श पर नंगे पांव चलना, ज्यादा ठंड होने की वजह से धूल मिट्टी के कारण एड़ियां फट जाना.
अगर एड़िया फट जाने के बाद उनका ध्यान न रखा जाए तो, उसमें से खून निकल आता है.
शहद और नींबू का मिश्रण करके उसे फटी एड़ियों पर लगाने से आराम मिलता है.
नमक और सिरका को साथ मिलाकर लगाने से भी फटी एड़ियों को आराम मिलता है.
उबले हुए आलू को मसलकर दूध में मिक्स करके उसका पेस्ट बनाकर लगाने से एड़ियों के घाव कम हो जाते हैं.
एलोवेरा जेल फटी एड़ियों पर काफी तेज असर करता है और एड़ियों को राहत देता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.