प्रोटीन और पोटैशियम का पावरहाउस है ये 5 सूप, हार्ट की समस्याओं को करेंगे जड़ से समाप्त
Zee News Desk
Nov 28, 2024
सर्दियों में बाहर का तापमान बहुत ठंडा रहता है जिसका असर हार्ट पर भी दिखता है
जिसके लिए हमे अपने डाइट में कुछ ऐसे सूप को शामिल करना चाहिए जो प्रोटीन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों से भरा हो
बीफ नूडल सूप
चावल के बने नूडल और मांस को मिलकर बना ये सूप हमारे सेहत के लिए कॉफी लाभदायक होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाया जाता है
जड़ वाली सब्जीयों का चिकन सूप
इस सुप में जड़ वाले सब्जीयों और चिकन के हड्डी को मिलाकर बनाया जाता है जो हार्ट के लिए अच्छा होता है
सब्जी और टोफू सूप
इस सूप में टौफू और इतालवी मसालें मिलाए जाते हैं जो शरीर काफी मात्रा में प्रोटीन देता है
चिकन और कैनेलिनी बीन सूप
इस चिकन सूप में भर भर के सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है जो सूप को टेस्टी और लाभदायक बनाता है
सिचुआन रेमन कप नूडल्स
ये सूप चीन में बिकता है इसमें पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा पायी जाता हैं जो हार्ट के लिए अच्छी होती हैं
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.