इन 5 तरीकों से जानें कहीं आपका दोस्त Toxic तो नहीं, ऐसी दोस्ती से बना लें दूरी

Zee News Desk
Jul 24, 2024

दोस्ती

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे इंसान खुद चुनता है. इतिहास ने कई ऐसे दोस्ती के Examples दिखाए हैं जो जिंदगी के फलसफे को समझाते हैं.

बुरा चाहे

लेकिन क्यो हो अगर आपका दोस्त आपका अच्छा न चाहे और वो दोस्त के रूप में दुश्मन बना बैठा हो?

करें पता

चिंता मत करिए, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपका दोस्त Toxic है या नहीं.

मतलबी

अगर आपका दोस्त आपसे बात करते हुए ये दिखाता है कि वही Important है तो ऐसी दोस्ती से दूर रहना चाहिए. जैसे अगर आपका दोस्त आपके पास तब आए जब उसे काम पड़े या पने बारे में ही बातें करे और आपकी बारी आए तो नजरअंदाज कर दे.

ज्यादा करीब आना

जब आप किसी खास के साथ समय बिताना चाहते हो और आपका दोस्त आपको ऐसा फील कराए कि आप गलत कर रहे हो…

और वो आपका अटेंशन हर समय चाहता है तो आप गलत संगत में हो.

फायदा उठाना

अगर आपका दोस्त आपको ऐसे काम करने के लिए फोर्स करता है जो आप नहीं करना चाहते तो इसका मतलब है कि वो आपका फायदा उठा रहा है.

Efforts

एक अच्छी दोस्ती में दोनों ओर से बराबर के Efforts होते हैं. अगर आपको लगता है कि सारे Efforts आप ही लगाते हैं तो आप एक Toxic दोस्ती में फंसे हैं.

Supportive

एक अच्छे दोस्त की पहचान होती है कि जब आप कुछ बड़ा करें, कुछ हासिल करें तो वो खुश हो. अगर हर बार आपका दोस्त आपसे Competition करता है और ये दिखाने की कोशिश करता है कि वो आपसे ज्यादा खुश रहता है तो आपका दोस्त Toxic है.

VIEW ALL

Read Next Story