ऑफिस में लोगों से बात करने में हो रही है हिचकिचाहट, अपनाएं ये 7 Psychological Tricks हमेशा रहेंगे पॉजिटिव

Zee News Desk
Sep 12, 2024

Communication Skill

ऑफिस में अच्छी Communication Skill मजबूत संबंध बनाने, टीमवर्क बढ़ाने और प्रोडक्टिविटी को अच्छा रखने में मदद करती है.

भाषा

हमेशा अपने जवाबों को हमेशा पॉजिटिव तरीके से पेश करें और समस्या के बजाए समाधान पर फोकस करें.

सुनना सीखें

किसी से बात करते समय सुनने पर पूरी ध्यान लगाएं और आंखों से संपर्क बनाए रखना और समझदार दिखने के लिए सिर हिलाते रहिए.

अभ्यास

दूसरों की भावनाओं और दृष्टिकोण का हमेशा सम्मान करें और सबसे इज्जत से बात करें.

पूछें

साफ शब्दों में सवाल पूछ कर सामने वाले को उसका जवाब देने का पूरा मौका दें.

आवाज

काम करते समय अपनी आवाज और अपने बात करने के लहजे को हमेशा नियंत्रण में रखें जिससे वाद-विवाद की स्थिति न हो.

बॉडी लैंग्वेज

अपनी बॉडी लैंग्वेज को हमेशा एक्टिव रखें, ऐसा न लगने दे कि आप बहुत थके या सुस्त महसूस कर रहे हैं.

रुकें

जवाब देने से पहले कुछ देर रुकने से गलतफहमी दूर होती है और आपको जवाब देने से पहले सोचने का समय मिल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story