इन 7 कारणों से होता है मुंह का कैंसर ! समय से पहले कर लें सुधार नहीं तो जान से धोना पड़गा हाथ
Nov 26, 2024
मुंह का कैंसर विकसित तब होता है जब आपके मुंह के अंदर असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं आज हम सभी मुहं के कैंसर होने के कारण को जानेंगे
मुंह का कैंसर आमतौर पर होठों या जीभ या मुहं के निचले हिस्से से शुरु होता है जो धीरे-धीरे गर्दन तक पहुंच जाती है
शराब
अधिक मात्रा में शराब पीने से मुंह के कैंसर और पेट के कैंसर होने का खतरा बढ़ने लगता है
धुम्रपान
जो लोग अधिक धुम्रपान करते हैं या गुटखा जैसे हानिकारक चीजों का सेवन करते हैं
सुपारी चबाना
अगर आपको भी सुपारी चबाने का आदत है तो आपको भी मुंह का कैंसर होने का खतरा हो सकता है
खराब आहार
अगर आप खराब खाना खाते हैं और आप मुंह की सफाई नहीं रखते है तो आपको मुंह का कैंसर हो सकता है
मानव पेपिलोमा वायरस
मानव पेपिलोमा वायरस के कारण से भी मुख का कैंसर होने का खतरा होता है
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.