रोजाना तुलसी का पानी पीने से दूर होगीं ये 9 बड़ी समस्याएं
Zee News Desk
Nov 05, 2023
ब्लड शुगर को करता है नियंत्रित
रोजाना तुलसी का पानी पीने से ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है साथ ही वसा और कार्बोहाइड्रेट के मेटाबॉलिज्म में सहायता करता है.
पाचन में मदद करता है
नियमित रूप से तुलसी का पानी पीने से अपच, एसिड रिफ्लक्स और अन्य पाचन समस्याओं में मदद मिलती है, साथ ही मल त्याग में भी सुधार होता है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
तुलसी युक्त पानी का नियमित सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को संक्रमणों के प्रति अधिक लचीला बनाने में मदद करता है.
तनाव दूर करता है
चूंकि तुलसी को एक एडाप्टोजेनिक पौधा माना जाता है, यह तनाव से निपटने में मदद करता है.
श्वसन स्वास्थ्य
तुलसी के पानी का सेवन करने से श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है.
वजन घटना
तुलसी का पानी पीने से एंजाइम उत्तेजित होते हैं, जो हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. वजन कम होने की प्रक्रिया खाने का सही पाचन से जुड़ा हुआ है.
रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीना बुखार में भी लाभकारी होता है. इससे वायरल इंफेक्शन से काफी हद तक राहत पाया जा सकता है.
रोजाना तुलसी का पानी पीने से टॉक्सिक पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
एसिडिटी महसूस होने पर तुलसी के दो से तीन पत्ते चबाने से लाभ मिलता है. अगर आपको अक्सर ही एसिडिटी की समस्या बनी रहती है तो खाने के बाद इसके पत्ते खाने की आदत बना लें.