चकाचौंध कर देते हैं नजारे, इन 7 द्वीपों को देखकर आप हो जाएगें हैरान

Zee News Desk
Oct 17, 2024

खूबसूरत द्वीप

दुनियाभर में कई कमाल के खूबसूरत द्वीप हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर, और रोमांचक गतिविधियों के लिए जानी जाती हैं

मालदीव

भारतीय लोगों का सबसे मनपसंदीदा जगहों में से एक मालदीव है और इसके खुबसुरत नजारे, पानी पर बने बंगलों ने इसे कमाल का पर्यटन स्थल बना दिया है

बोरा बोरा द्वीप

बोरा बोरा द्वीप दुनिया के सबसे खुबसुरत द्वीपों में से एक है इस द्वीप के लक्ज़री रिज़ॉर्ट्स और यहां के खुबसुरत नजारे आपको दिवाना बना देगी

संतोरीनी द्वीप

संतोरीनी द्वीप का नाम सुनकर हमारे मन में सफेद और नीले रंग की इमारतें दिखने लगती हैं ग्रीस के एजियन सागर में स्थित संतोरीनी द्वीप में कमाल का सनसेट और ज्वालामुखी देखने को मिलता है

फिजी द्वीप

फिजी द्वीप प्रशांत महासागर के बीच में बसा हुआ है इसके कमाल के नजारे आपको हैरान कर देंगी, फिजी द्विप अपने नीले पानी और पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है जो एक ज्वालामूखी के फटने से बना था

बाली

दुनिया भर में बाली घुमने के लिए प्रसिद्ध है इस जगह को आप सब ने टीवी पर जरुर देखा होगा बाली एक सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरा द्वीप है जो कम बजट में आपको अच्छे नजारे दिखायेगी

मॉरिशस

मॉरिशस एक मशहुर पर्यटक स्थल है जहां लाखों की संख्या में लोग घुमने जाते है मॉरिशस अपने खूबसूरत समुद्र तटों, जीव-जंतुओं और सुंदर नजारो के लिए जाना जाता है

सेशेल्स

हिंदमहासागर में स्थित सेशेल्स अपने कमाल के नजारो और अपने प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है

Disclaimer-

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story