दांत पीसने की आदत से हो चुके हो परेशान! फटाफट कर लें ये उपाय, नहीं हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

Zee News Desk
Oct 24, 2024

दांत पीसने की ये आदत कहीं आपको तो नही है अगर है तो आज से ही छोड़ दे, आइए जानते है, इस खतरनाक आदत के से क्या क्या हो सकता है.

गालों का कटना

रोजाना दात पीसने की इस आदत से आपके गालों का कटना और गालों के अगल बगल छाले जैसी समस्याएं होने लगती है.

दांतो की बनावट

दातों को पीसने की इस आदत से आपके दांतो की बनावट खराब हो जाती है.

दांतो में दर्द

दांत पीसने की इस आदत से आपके जबड़ें पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे दांतो में दर्द जैसी समस्या होने लगती है.

मसूड़ो में दर्द

दात पीसने की इस आदत से मसूड़ो में बहुत ज्यादा दर्द बढ़ जाता है.

खाने में दिक्कत

रोजाना दात पीसने की इस आदत से खाने में भी दिक्कतों के साथ बीमारियों के भी शिकार हो जाते है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story